दुनिया की सबसे बड़ी बैंक डकैती की साजिश

ब्राजील में दुनिया की सबसे बड़ी बैंक लूट साजिश में 4 महीने से 16 लुटेरे लगे हुए थे. लेकिन जब वो लूट से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. ब्राजील के शहर साओ पाओलो में लूट की इस साजिश को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने 4 करोड़ रियाल यानी 1.27 मिलियन डॉलर का निवेश किया था


ब्राजील में दुनिया की सबसे बड़ी बैंक लूट साजिश में 4 महीने से 16 लुटेरे लगे हुए थे. लेकिन जब वो लूट से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. ब्राजील के शहर साओ पाओलो में लूट की इस साजिश को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने 4 करोड़ रियाल यानी 1.27 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.
पुलिस के मुताबिक, लुटेरे चार महीने से इस साजिश को अंजाम देने में लगे थे. पुलिस दो महीने से पूरी साजिश का भंडाफोड़ करने में जुटी थी. बताया जाता है कि जब लुटेरे सबसे बड़ी लूट की वारदात से सिर्फ घंटेभर की दूरी पर थे, तभी ब्राजील की पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. सभी 16 लुटेरों को धर दबोच लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, ब्राजील के साओ पाओलो शहर में लुटेरों ने सबसे एक मकान किराए पर लिया था. उसके बाद उसी के एक कमरे से सुरंग बनाने के काम शुरू कर दिया गया. ये सुरंग बैंक के लॉकर तक पहुंचने के लिए खोदा जा रहा था. सुरंग में बिजली के बल्व से रोशनी की गई थी. लोहे का सपोर्ट रखा गया, ताकि मिट्टी न धंस जाए.
लुटेरों ने बैंक तक पहुंचने के लिए काफी महीन साजिश रची थी. सभी लुटेरों ने लूट के इस मिशन को अंजाम देने के लिए चार करोड़ रियाल यानी 1.27 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. उनकी साजिश बैंक से करीब 317 मिलियन डॉलर यानी करीब दो खरब रुपये लूटने की थी. यदि वे कामयाब हो जाते तो इतिहास की सबसे बड़ी डकैती होती
x
x

Comments

Popular posts from this blog

ऑपरेशन ब्लू स्टार Operation Blue Star

10 सीरियल किलर्स की कहानी

IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे स्कैन करके 5 सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया