भारत की दो सबसे बड़ी बैंक डकैतियां, फिल्मी तरीके से रचा गया था प्लान

सोनीपत बैंक डकैती 2014
27 अक्टूबर 2014 को हरियाणा के गोहाना में सुरंग के जरिए बैंक लूटने का मामला सामने आया था। जिस वीरान मकान में सुरंग खोदने की शुरुआत हुई, उसका मकान मालिक ही इस महाचोरी का मास्टरमाइंड बताया गया। 125 फुट लंबी सुरंग खोदकर डकैतों ने चोरी को अंजाम दिया था। बता दें कि इसके मुख्य आरोपी महिपाल ने खुदकुशी कर जान दे दी थी।



दिल्ली कैश वैन लूट 2015
24 नवंबर 2015 कोई हुई इस लूट में एक प्राइवेट बैंक के कैश वैन से साढ़े 22 करोड़ रुपए लूट लिए गए थे। ये सारे पैसे बक्सों में थे और लुटेरे बक्से ही अपने साथ ले गए। इस लूट को देश की अब तक की सबसे बड़ी लूट माना जाता है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैश वैन चालक को 3 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। लगभग सारा पैसा वसूल हो गया। ड्राइवर ने कुछ पैसे का इस्तेमाल कपड़े और एक घड़ी खरीदने के लिए किया था। उसे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम से पकड़ा गया था।

Comments

Popular posts from this blog

ऑपरेशन ब्लू स्टार Operation Blue Star

10 सीरियल किलर्स की कहानी

IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे स्कैन करके 5 सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया