कोरोनो वायरस की शुरुआत कैसे हुई

दरअसल, कोरोना वायरस, बहुत सारे वायरस का एक समूह है, जो मुख्यत: जानवरों में फैलता है और अब इंसानों में भी फैल रहा है।
जिसके लक्षण मौसमी सर्दी, खांसी और जुकाम से बिल्कुल अलग नहीं होते। दो अन्य कोरोना वायरस मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (Mers) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (Sars) भी बहुत अधिक गंभीर हैं।


कैसे शुरू हुआ प्रकोप?
माना जाता है कि कोरोनो वायरस की शुरुआत चीन में वुहान के "मांस बाजार" से मानी जाती है। जहां मछलियों और पक्षियों के मांस के साथ उनको जिंदा भी बेचा जाता है।

इस तरह के बाजारों में साफ-सफाई की कमी और गंदगी की वजह से इन वायरसों का जानवरों से मनुष्यों में आने का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है।
हालांकि अभी तक कोरोना वायरस की जानवरों से शुरुआत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस प्रमुख श्रौत चमगादड़ माना जा रहा है।
एक बड़ी बात यह भी है कि वुहान के बाजार में चमगादड़ नहीं बेचे जाते थे लेकिन हो सकता है कि वहां जिंदा मुर्गियों या अन्य जानवरों से यह फैला हो।

Comments

Popular posts from this blog

ऑपरेशन ब्लू स्टार Operation Blue Star

10 सीरियल किलर्स की कहानी

IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे स्कैन करके 5 सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया