हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन क्या है
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई दवा नहीं है लेकिन हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन को इस वायरस से लड़ने में कारगर माना जा रहा है। यहां हम आपको इस दवा से जुड़े प्रमुख सवालों के जवाब दे रहे हैं। जिन्हें अक्सर लोग इंटरनेट पर खोजते हैं।
- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा का इस्तेमाल किस बिमारी के इलाज के लिए होता है।
इस दवा का मुख्य तौर पर इस्तेमाल मलेरिया के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा आर्थराइटिस के उपचार के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभी कोई दवा नहीं बनी है लेकिन हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के परिणाम कोरोना वायरस पर उत्साहवर्धक नजर आ रहे हैं इसलिए इस दवा की मांग पूरी दुनिया में बनी हुई है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा उत्पादन करने वाले देशों में से एक है। - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन किस तरह की दवा है?
यह एंटी मलेरिया दवा है जो कई तरह के मलेरिया से लड़ने में सक्षम है। हालांकि यह दवा किस तरह लड़ती है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। - भारत से क्यों मांगी जा रही है दवा
दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है और भारत इस दवाई का सबसे बड़ा निर्यातक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका सहित दुनिया के करीब 30 देशों ने भारत से इस दवा की मांग की है। - क्या हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा के साइड इफेक्ट भी हैं
मलेरिया में इस्तेमाल होना वाली दवा क्लोरीकिन के साइड इफेक्ट में सिर चकराना, सिर दर्द, मूड का खराब होना, स्किन में खुजलाहट, सूजन, क्रैम्प, स्किन का पीला पड़ जाना, मांसपेशियों में कमजोरी, नाक से खून बहना और सुनने में दिक्कत होना शामिल है। ओवरडोज से मौत तक हो सकती है। हाइड्रोक्सीक्लोरीकिन से सिर दर्द, सिर चकराना, ब्लड ग्लूकोज का कम होना, नींद आना, भूख कम लगना, अवसाद, अंधापन, क्रैम्प और दिल का काम करना बंद कर देना शामिल है।
Comments
Post a Comment