Posts

Showing posts from 2020

अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन

Image
अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन जयदीप मिश्रा कोरोना वायरस के प्रहार से बचने के लिए हर देश अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है, ऐसी ही एक कोशिश अमेरिका और ब्रिटेन भी कर रहा है दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ शोधकर्ताओं ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बताया है कि ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जिस वैक्सीन पर काम चल रहा है, उसके शुरुआती निष्कर्ष आशाजनक हैं। शोधकर्ताओं ने छह बंदरों के एक समूह पर इस वैक्सीन को आजमाया और पाया कि ये काम भी कर रही है। बताया जा रहा है कि अब इस वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है। और आने वाले दिनों में कुछ अन्य वैज्ञानिकों से इस वैक्सीन का रिव्यू भी करवाया जाएगा। ब्रिटेन के दवा निर्माता AZN.L ने पिछले महीने ये घोषणा भी की थी कि उसने ऑक्सफॉर्ड वैक्सीन ग्रुप और जेनर संस्थान के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस के टीके पर काम करना शुरू किया है। शोधकर्ताओं ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है, उन्होंने बंदरों पर टेस्ट भी करने शुरू कर दिये हैं, उन्होंने बताया कि छह बंदरों को कोरोना वायरस की भारी डोज देने से प

पीएम मोदी किस ब्रांड के शौकीन हैं, आज जान लो

Image
पीएम मोदी किस ब्रांड के शौकीन हैं, आज जान लो जयदीप मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे अपने घर में रहें चाहे बाहर दुनिया घूमें, उनकी फोटो वगैरह हमेशा भौकाली ही आती है, उनके फैशन सेंस की बात तो धरती के हर छोर पर होती है लेकिन लोगों के मन में ये क्यूरियॉसिटी भी रहती है कि वो कौन से ब्रांड्स इस्तेमाल करते हैं. कौन सा पेन, किस कंपनी की घड़ी और फलाना ढिमकाना सब किस कंपनी का है, हम बता रहे हैं.. घड़ी मोवाडो की पहनते हैं जो स्विटजरलैंड का फेमस ब्रांड है. इसकी घड़ियों की रेंज 39 हजार रुपए से शुरू होकर एक लाख 90 हजार तक जाती है. एक खास फैक्ट ये भी है कि पीएम उल्टी घड़ी पहनते हैं क्योंकि ऐसे पहनना लकी मानते हैं. #2 मों ब्लां का पेन इस्तेमाल करते हैं जो जर्मनी का ब्रांड है. मों ब्लां यूरोप में सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी का नाम है. अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा, वारेन बफे से लेकर तमाम पावरफुल लोग इस पेन का इस्तेमाल करते हैं. पीएम जो पेन यूज करते हैं उसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपए है. #3 चलो अब चश्मों पर आंखें गड़ाओ.

17 मई तक क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद Lockdown 3

Image
विस्तृत.. और गहरी जानकारी के लिये पूरा पढ़े... Lockdown 3: जानें किस जोन में मिलेगी किस तरह की छूट, 17 मई तक क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद  नई दिल्‍ली, जेएनएन। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे। ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं होगी! स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है। हर सप्‍ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा।  गृहमंत्रालय की ओर से रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे। ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट दी गई है। जानें किस जोन में है आपका जिला? और किस जोन में मिलेगी किस तरह की छूट? ये पाबंदियां 17 मई तक सभी जगह लागू होंगी लॉकडाउन-3 के दौरान पूरे देश में शाम सात बजे से सुब

प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी

Image
पुत्री की रिपोर्ट निगेटिव, फिर चिकित्सक को किसने बनाया कोरोना पोजिटिव प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी उरई(जालौन)। आज चिकित्सक पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने से संशय की स्थ्तिि हो गयी। पहले लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि गुरुग्राम से आई डॉक्टर पुत्री से वह संक्रमित हो गए। लेकिन डॉक्टर के पुत्र व पुत्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। यानी डॉक्टर किसके सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए ,यह सवाल अब प्रशासन के सामने यक्ष प्रश्न बन गया है।कहीं ऐसा तो नही की जिससे डॉक्टर को कोरोना हुआ वह अभी भी हम लोगो के बीच मे घूम रहा हो । यानि कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ा रहा हो।   उल्लेखनीय है कि  जिला अस्पताल उरई में पदस्थ एवं मेडिकल कॉलेज उरई में ड्यूटी कर रहे बेहोशी के डॉक्टर की आई जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया था और देर रात प्रशासन ने चिकित्सक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि की थी इसमें दलीलें दी गई थी की गुरुग्राम से आई पुत्री के संपर्क में आने से चिकित्सक कोरोना  पॉजिटिव हो गए थे लेकिन आज चिकित्सक के

COVID-19: CM केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-कोरोना वॉरियर्स की डेथ पर परिवार को मिलेगा 1 करोड़

Image
COVID-19: CM केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-कोरोना वॉरियर्स की डेथ पर परिवार को मिलेगा 1 करोड़ दिल्ली सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए हरसंभव इंतजाम करने में जुटी हुई है.आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1767 पर पहुंच गई है नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव इंतजाम करने में जुटी हुई है. सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला वायरस के संक्रमण को रोकने और इससे निपटने के इंतजाम कर रहा है. कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पिछले तीन दिन में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले घटे हैं, उम्मीद है कि आगे मामले और कम होंगे. इस वक्‍त पूरी दिल्‍ली को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया जा सके. अगर आपका इलाका सैनिटाइज नहीं हुआ है तो हमें बताएं. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक 71 ‘कंटेनमेन्ट जोन’ को चिन्हित किया है.  कुछ लोग आदेश का पालन नहीं कर रहे, इन इलाकों में घरों से बाहर निकल रहे हैं इसके अलावा क

IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे स्कैन करके 5 सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया

Image
IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे स्कैन करके 5 सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया नई दिल्ली, पीटीआइ। आईआईटी-रुड़की के एक प्रोफेसर ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित करने का दावा किया है जो संदिग्ध रोगी का एक्स-रे स्कैन करके पांच सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगा सकता है। सॉफ्टवेयर को विकसित करने में 40 दिनों से अधिक समय तक लगे। प्रोफेसर ने इसके लिए एक पेटेंट दायर किया है और समीक्षा के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से संपर्क किया है। संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एक प्रोफेसर कमल जैन का दावा है कि सॉफ्टवेयर न केवल परीक्षण लागत को कम करेगा, बल्कि स्वास्थ्य पेशेवरों के संपर्क में आने के जोखिम को भी कम करेगा। अब तक, चिकित्सा संस्थान द्वारा उनके दावे पर कोई बात नहीं कही गई है। जैन ने पीटीआई को बताया, मैंने पहली बार 60,000 से अधिक एक्स-रे स्कैन का विश्लेषण करने के बाद एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित डेटाबेस( artificial intelligence-based database) विकसित किया है, जिसमें सीओवीआईडी -19, निमोनिया और तपेदिक, T B (tuberculosis) के रोगियों को शामिल किया गया। मैंने य

COVID-19: WHO प्रमुख ने दी चेतावनी- इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है

Image
COVID-19: WHO प्रमुख ने दी चेतावनी- इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है डब्ल्यूएचओ (WHO) के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन/डब्ल्यूएचओ (WHO) के प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus) के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि 'इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है.' ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे. अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.66 लाख लोगों की मौत हुई है कुछ लोगों ने हालांकि इंगित किया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं. जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण

उरई में चिकित्सक की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव

Image
उरई में चिकित्सक की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी भी निकली कोरोना पॉजिटिव जालौन -जनपद के उरई मे कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या अब बढ़कर 2 हो गई है, दूसरा मरीज चिकित्सक की पत्नी निकली है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पहला मामला आने के बाद से ही उरई क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई गई प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए उरई के बस स्टैंड से लेकर जिला परिषद तक, जिला परिषद से लेकर मेडिकल चौराहे तक वहां से लेकर डीएफओ चौराहे तक और डीवीसी कालेज से लेकर कोच बस स्टैंड तिराहे तक पूरा क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है चिकित्सक की पत्नी की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। बता दे कि जनपद के जिला चिकित्सालय मे तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता का शुक्रवार को स्वास्थ खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया था और उनकी जांच के लिए नमूने भी लिए गए थे, हालत खराब होने पर उन्हे लखनऊ के केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी,और उनमे कोरोना के लक्षण मिले थे, आज उनकी पत्नी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए और केजीएमयू से आई रिपोर्ट के

मेडिकल कालेज में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि, हडक़ंप

Image
मेडिकल कालेज में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि, हडक़ंप 0 जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक की मेडिकल कालेज में लगाई गई थी ड्यूटी 0 कोरोना के लक्षण मिलने पर शुक्रवार को लखनऊ किया गया था रेफर उरई(एसएनबी)। अब तक कोरोना संक्रमण से  मुक्त जालौन जनपद में भी इस महामारी की दस्तक हो गई है। मेडिकल कालेज में तैनात एक चिकित्सक को कोरोना  की पुष्टि हुई है। यह चिकित्सक जिला अस्पताल में तैनात है। जिसकी ड्यूटी मेडिकल कालेज में लगाई गई थी। बीते शुक्रवार को हालत खराब होने पर उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था। कोरोना के लक्षण मिलने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था। शनिवार की देर शाम आई टेस्ट रिपोर्ट में चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में हडक़ंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई के जिला अस्पताल में तैनात एनेस्थीसिया (बेहोशी) के एक चिकित्सक की एक सप्ताह पूर्व उरई के राजकीय मेडिकल कालेज में ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व उन्हें तेज बुखार आया। जिसका उन्होंने प्राथमिक उपचार कराया। पर बीते शुक्रवार को उनकी हालत अधिक बिगड़ ग

लाॅकडाउन के बाद यूपी में सस्ती बिक सकती है शराब और बीयर

Image
लाॅकडाउन के बाद यूपी में सस्ती बिक सकती है शराब और बीयर, जानें क्या है वजह लाॅकडाउन खुलने के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में देसी व अंग्रेजी शराब और बीयर सस्ती बिक सकती है। यह नौबत राज्य के आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को लिए गए फैसलों की वजह से आ सकती है। विभाग के प्रमुख संजय आर.भूसरेड्डी ने इस बारे में विस्तृत शासनादेश जारी किया है। लाॅकडाउन की वजह से प्रदेश में शराब व बीयर की बिक्री प्रभावित होने और दुकानों के लाइसेंस आवंटन की पहले से तय शर्तों को कोरोना संकट की वजह से पूरा न कर पाने की फुटकर और थोक विक्रेताओं की दिक्कतों के निस्तारण के लिए यह शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर पूरे प्रदेश में जो स्टाक बचा हुआ है, उसे लाकडाउन खुलने के सात दिनों के भीतर बेचना होगा। इन सात दिनों के बाद उक्त बचे हुए स्टाक को नष्ट कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में हर थोक व फुटकर विक्रेता अपने स्टाक को लाकडाउन खुलने के इन शुरुआती सात दिनों में ही हर हाल में बेचना चाहेगा। इसके लिए शराब व बीयर के दाम घटाए भी जा सकते हैं। बार व क्लब के संचालकों को स्

यूट्यूब पर हजारों सब्सक्राइबर्स कैसे प्राप्त करें

Image
यूट्यूब पर हजारों सब्सक्रा इबर्स कैसे प्राप्त करें क्या आप यूट्यूब पर फेमस होना चाहते हैं? क्या आपके पास में ऐसा कोई मैसेज है, जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं? हो सकता है, आप शायद दुनिया को हँसाना चाहते हों। आपके तय किया हुआ आखिरी लक्ष्य चाहे जो भी हो, अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाना, वहाँ तक पहुँचने का रास्ता होता है। ये गाइड आपको व्यूज (views) के नंबर को और आपके चैनल को मिलने वाले सब्सक्राइबर्स के नंबर बढ़ाना शुरू करने के बारे में सिखाएगी। विधि 1: नियमित रूप से कंटेन्ट तैयार करना 1 हफ्ते में कम से कम एक बार वीडियो अपलोड करें:  आप से जितना भी ज्यादा हो सके, उतना कंटेन्ट प्रोवाइड करना, ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पाने का एक जरूरी स्टेप होता है। आपके पास में जितने ज्यादा वीडियो होंगे, आपका चैनल भी उतना ही पॉपुलर बन जाएगा, क्योंकि काफी सारे वीडियो पोस्ट करने की वजह से, लोगों के मन में वापस आने की चाह जागेगी। ज्यादा वीडियो होने का मतलब ज्यादा सर्च रिजल्ट, जिससे आपको ज्यादा सब्सक्राइबर्स मिल जाएंगे। बस इस बात का भी ध्यान रखें, कि हर ह