अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन
अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन जयदीप मिश्रा कोरोना वायरस के प्रहार से बचने के लिए हर देश अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है, ऐसी ही एक कोशिश अमेरिका और ब्रिटेन भी कर रहा है दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ शोधकर्ताओं ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बताया है कि ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जिस वैक्सीन पर काम चल रहा है, उसके शुरुआती निष्कर्ष आशाजनक हैं। शोधकर्ताओं ने छह बंदरों के एक समूह पर इस वैक्सीन को आजमाया और पाया कि ये काम भी कर रही है। बताया जा रहा है कि अब इस वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है। और आने वाले दिनों में कुछ अन्य वैज्ञानिकों से इस वैक्सीन का रिव्यू भी करवाया जाएगा। ब्रिटेन के दवा निर्माता AZN.L ने पिछले महीने ये घोषणा भी की थी कि उसने ऑक्सफॉर्ड वैक्सीन ग्रुप और जेनर संस्थान के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस के टीके पर काम करना शुरू किया है। शोधकर्ताओं ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है, उन्होंने बंदरों पर टेस्ट भी करने शुरू कर दिये हैं, उन्होंने बताया कि छह बंदरों को कोरोना वायरस की भारी डोज देने से प