Posts

Showing posts from May, 2020

अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन

Image
अमेरिका और ब्रिटेन ने ढूँढ ली है कोरोना वायरस की वैक्सीन जयदीप मिश्रा कोरोना वायरस के प्रहार से बचने के लिए हर देश अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है, ऐसी ही एक कोशिश अमेरिका और ब्रिटेन भी कर रहा है दरअसल अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ शोधकर्ताओं ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बताया है कि ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जिस वैक्सीन पर काम चल रहा है, उसके शुरुआती निष्कर्ष आशाजनक हैं। शोधकर्ताओं ने छह बंदरों के एक समूह पर इस वैक्सीन को आजमाया और पाया कि ये काम भी कर रही है। बताया जा रहा है कि अब इस वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है। और आने वाले दिनों में कुछ अन्य वैज्ञानिकों से इस वैक्सीन का रिव्यू भी करवाया जाएगा। ब्रिटेन के दवा निर्माता AZN.L ने पिछले महीने ये घोषणा भी की थी कि उसने ऑक्सफॉर्ड वैक्सीन ग्रुप और जेनर संस्थान के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस के टीके पर काम करना शुरू किया है। शोधकर्ताओं ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है, उन्होंने बंदरों पर टेस्ट भी करने शुरू कर दिये हैं, उन्होंने बताया कि छह बंदरों को कोरोना वायरस की भारी डोज देने से प

पीएम मोदी किस ब्रांड के शौकीन हैं, आज जान लो

Image
पीएम मोदी किस ब्रांड के शौकीन हैं, आज जान लो जयदीप मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे अपने घर में रहें चाहे बाहर दुनिया घूमें, उनकी फोटो वगैरह हमेशा भौकाली ही आती है, उनके फैशन सेंस की बात तो धरती के हर छोर पर होती है लेकिन लोगों के मन में ये क्यूरियॉसिटी भी रहती है कि वो कौन से ब्रांड्स इस्तेमाल करते हैं. कौन सा पेन, किस कंपनी की घड़ी और फलाना ढिमकाना सब किस कंपनी का है, हम बता रहे हैं.. घड़ी मोवाडो की पहनते हैं जो स्विटजरलैंड का फेमस ब्रांड है. इसकी घड़ियों की रेंज 39 हजार रुपए से शुरू होकर एक लाख 90 हजार तक जाती है. एक खास फैक्ट ये भी है कि पीएम उल्टी घड़ी पहनते हैं क्योंकि ऐसे पहनना लकी मानते हैं. #2 मों ब्लां का पेन इस्तेमाल करते हैं जो जर्मनी का ब्रांड है. मों ब्लां यूरोप में सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी का नाम है. अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा, वारेन बफे से लेकर तमाम पावरफुल लोग इस पेन का इस्तेमाल करते हैं. पीएम जो पेन यूज करते हैं उसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपए है. #3 चलो अब चश्मों पर आंखें गड़ाओ.

17 मई तक क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद Lockdown 3

Image
विस्तृत.. और गहरी जानकारी के लिये पूरा पढ़े... Lockdown 3: जानें किस जोन में मिलेगी किस तरह की छूट, 17 मई तक क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद  नई दिल्‍ली, जेएनएन। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे। ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं होगी! स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है। हर सप्‍ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा।  गृहमंत्रालय की ओर से रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि रेड जोन में कई तरह के प्रतिबंध होंगे। ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट दी गई है। जानें किस जोन में है आपका जिला? और किस जोन में मिलेगी किस तरह की छूट? ये पाबंदियां 17 मई तक सभी जगह लागू होंगी लॉकडाउन-3 के दौरान पूरे देश में शाम सात बजे से सुब